Posts

Showing posts from January, 2022

"निस्वार्थ सेवा राष्ट्र सेवा पार्टी" महाराष्ट्र राज्य के अध्यक्ष पद पर श्री.सय्यद तंज़ीम अली को नियुक्त किया गया.

Image
 संवाददाता : जाँफ़िशाँ सय्यद " निस्वार्थ सेवा राष्ट्र सेवा पार्टी " महाराष्ट्र राज्य के अध्यक्ष पद पर श्री . सय्यद तंज़ीम अली को नियुक्त किया गया. २१ जनवरी २०२२ को "निस्वार्थ सेवा राष्ट्र सेवा पार्टी" के राष्ट्रिय अध्यक्ष श्री. निसार अहमद शेख ने श्री. सय्यद तंज़ीम अली को महाराष्ट्र राज्य के अध्यक्ष पद पर नियुक्त कर उन्हें पार्टी के महाराष्ट्र राज्य अध्यक्ष पद का अधिकार पत्र प्रदान किया, और आगे के कामकाज के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं और बधाई दी. पार्टी जम्मू कश्मीर और उत्तराखंड साथ ही साथ उत्तर प्रदेश में अपने सामाजिक विकास कामों के कारण व्याकसित हो रही है, क्योंकि कुछ गलत लोगों की वजह से राजनीति का स्थर दिन बा दिन गिरता जा रहा है, गरीबी, महंगाई, बेरोज़गारी, अशिक्षिता कम होने के बजाये बढ़ती जा रही है, देश के विकास के नाम पर सरकारी सम्पतियों को नीलाम किया जा रहा है, पैसे और सत्ता का डर दिखा कर लोगों की दिशाभूल की जा रही है. महाराष्ट्र में भी पार्टी को विकसित करने के लिए पार्टी की कमान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री. निसार अहमद शेख ने श्री. सय्यद तंज़ीम

श्री.नाना पटोले के समर्थन में ठाणे शहर कांग्रेस कमिटी के पद अधिकारीओं द्वारा मुंब्रा पुलिस स्टेशन में कंप्लेंट दर्ज करवाई !

Image
संवाददाता - सय्यद तंज़ीम अली श्री.नाना पटोले के समर्थन में ठाणे शहर कांग्रेस कमिटी के पद अधिकारीओं द्वारा मुंब्रा पुलिस स्टेशन में कंप्लेंट दर्ज करवाई ! महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष श्री.नाना पटोले के समर्थन में ठाणे शहर कांग्रेस कमिटी के पद अधिकारीओं द्वारा मुंब्रा पुलिस स्टेशन में कंप्लेंट दर्ज करवाई. दरअसल मामला इस प्रकार ज़ोर पकड़ा जब एक राजनैतिक सभा में नाना पटोले ने मोदी के खिलाफ एक गलत बयान जारी कर दिया था, इस पर बीजेपी पार्टी के सब पद अधिकारीयों ने नाना पटोले के खिलाफ हल्ला बोल कर दिया. अनिल बोंडे ने चेतावनी दी है, ''नाना पटोले को ध्यान रखना चाहिए कि शाहिस्तेखाना की सिर्फ उंगली कटी थी, तुम्हारा पंजा काट दिया जाएगा.'' अब गम मत करो , अमरावती से बीजेपी कार्यकर्ता निकल चुके  हैं, अपने पंजों का ख्याल रखना”, अनिल बोंडे ने नाना पटोले को चेतावनी दी है। अनिल बोंडे की इसी गलत बयान बाज़ी के खिलाफ ठाणे शहर जिल्हा कांग्रेस कमिटी के कार्यअध्यक्ष और कलवा, मुंब्रा और दिवा के प्रभारी नईम खान साहब ने श्री. किशोर खत्री साहब के मार्गदर्शन में, श्री.भोलेनाथ पाटिल (महासचिव

वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट से हटी PM मोदी की तसवीर और नाम !

Image
 संवाददाता : सय्यद तंज़ीम अली वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट से हटी PM मोदी की तसवीर और नाम ! ५ राज्यों में चुनावों की तारीखों का ऐलान हो चूका है जैसे उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा, पंजाब और मणिपुर. चुनाव आचारसंहिता के कारण स्वास्थ्य मंत्रालय ने CoWin पोर्टल से PM मोदी की तसवीर और नाम दोनों हटा दिए हैं. अब CoWin पोर्टल पे PM नरेंद्र मोदी के नाम और फोटो नहीं होगी, ये सिर्फ 5 रजियों के लिए एक फ़िल्टर लगा के किया गया है . यह बदलाओ जहाँ 5 रजियों में चुनाव होंगे वहां की वैक्सीन सर्टिफिकेट पे किये गए हैं. स्वास्थय मंत्रालय ने ५ रजियों के CoWin  पोर्टल पे फ़िल्टर लगा दिया है जिस से सिर्फ PM मोदी की तस्वीर और नाम नहीं होंगे लेकिन बाकि की सब डिटेल वैसे ही होगी जैसे पहले थी, और जिन राज्यों में चुनाव नहीं हैं वहाँ वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट पहले की तरह होंगे इस मैं कोई बदलाव नहीं किये गए है  बता दें की इन ५ राज्यों में चुनाव १० फ़रवरी २०२२ से शुरू हो जाएंगे और १० मार्च २०२२ को इन राज्यों के चुनाव परिणाम की घोषणा होगी।

बुल्ली बाई ऍप और सुल्ली डील ऍप के साजिशकर्ताओं रचैताओं को पुलिस ने धर दबोचा !

Image
 संवाददाता : सय्यद तंज़ीम अली  बुल्ली बाई ऍप और सुल्ली डील ऍप के साजिशकर्ताओं रचैताओं को पुलिस ने धर दबोचा ! --(सुल्ली डील) -- सुल्ली डील केस में मध्यप्रदेश के इंदौर से मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है आरोपी ही इसका मुख्य रचैता है आरोपी ओमकेश्वर बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन का स्टूडेंट है. २५ साल का आरोपी ओमकेश्वर ठाकुर ही सुल्ली डील का  मुख्य रचैता  है बता दें के ओमकेश्वर ठाकुर ने पिछली साल जुलाई में   सुल्ली डील  तैयार किया. आरोपी ने पूछताछ में खुलासा किया है कि  सुल्ली डील  केस में उसके अलावा दूसरे लोग भी शामिल थे. जिन्होंने इसमें छोटी-छोटी भूमिकाएं निभाई थीं. पुलिस ने बताय  आरोपी नीरज बिश्नोई   सात  दिन के लिए स्पेशल सेल की IFSO यूनिट की कस्टडी में है . जानकारी के मुताबिक अब उससे पूछताछ की जा रही है.  --(बुल्ली बाई ऍप)-- २१ वर्षीय नीरज बिश्नोई (बुल्ली बाई ऍप) इस मामले में मुख्य साजिशकर्ता है और उसे असम पुलिस और दिल्ली पुलिस इस मामले में एक साथ कोऑर्डिनेट कर रही थी, और दोनों टीमों के प्रयासों से बुल्ली बाई ऍप कथित संलिप्तता के लिए गुरुवार सुबह गिरफ्तार किया गया था, ऍप में सैकड़ों मुस्ल

उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा, पंजाब और मणिपुर में विधानसभा चुनावों की तारीखों की घोषणा

Image
संवाददाता : सय्यद तंज़ीम अली  उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा, पंजाब और मणिपुर में विधानसभा चुनावों की तारीखों की घोषणा - चुनाव अद्यतन - गोवा, पंजाब, मणिपुर, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में 10 फरवरी से विधानसभा चुनाव होंगे और आज से आचार्य संहिता लागू हो जाएगी। भारत के चुनाव आयोग ने आज 5 राज्यों में विधानसभा चुनावों की तारीखों की घोषणा कर दी है। चुनाव की तारीखों की जाँच करें उत्तर प्रदेश में 7 चरणों में होंगे मतदान 10 फरवरी, 14 फरवरी, 20 फरवरी, 23 फरवरी, 27 फरवरी, 3 मार्च और 7 मार्च गोवा पंजाब उत्तराखंड में 14 फरवरी को मतदान होगा मणिपुर के मुख्य दो चरणों में मुख्य चुनाव 27 फरवरी और 3 मार्च को होंगे परिणाम: सभी राज्यों के चुनाव परिणाम 10 मार्च को घोषित किए जाएंगे। सीटों की संख्या पर राज्यवार चुनाव गोवा 40 सीटें मणिपुर 60 सीटें उत्तर प्रदेश में 403 सीटें पंजाब में 117 सीटें उत्तराखंड 70 सीटें आज से सभी राज्यों के लिए मुख्य चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी

Image
  संवादाता : सय्यद तंज़ीम अली महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे के खिलाफ बीड जिले की परली कोर्ट ने गैर जमानती वारंट जारी किया है. राज ठाकरे को 2008 में रेलवे में परप्रांति युवाओं की भर्ती के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। मनसे कार्यकर्ताओं ने गिरफ्तारी के खिलाफ राज्य में कई जगहों पर विरोध प्रदर्शन किया  था । इस संबंध में राज ठाकरे समेत कई कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. मामले में जमानत मिलने के बाद राज ठाकरे कोर्ट में पेश नहीं हुए। इसलिए उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया है। लगातार कई तारीखों पर अदालत में ना  पेश होने पर उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया है। दरअसल, 2008 में मनसे कार्यकर्ताओं ने राज्य ठाकरे के समर्थन में परली में राज्य परिवहन निगम (एसटी) की बसों पर पथराव किया था. कोर्ट में मामले की सुनवाई चल रही है. इस मामले को लेकर राज ठाकरे के सिर पर आज भी तलवार लटकी हुई है. बीड के अंबाजोगई में एक एसटी बस में तोड़फोड़ करने के आरोप में मनसे कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामला

क्रांतिज्योति सावित्रीमाई फुले जयंती के अवसर पे "ठाणे OBC एकीकरण समिति" की तरफ से महिलाओं का सम्मान

Image
 संवाददाता : सय्यद तंज़ीम अली क्रांतिज्योति सावित्रीमाई फुले जयंती के अवसर पे "ठाणे OBC एकीकरण समिति" की तरफ से महिलाओं का सम्मान दिनांक ३ जानेवारी २०२२, सुबह ११ बजे, गडकरी रंगायतन, ठाणे यँहा "ठाणे OBC एकीकरण समिति" की तरफ से क्रांतिज्योति सावित्रीमाई फुले जयंती के अवसर पे एक कार्यक्रम का आयोजन रखा गया था, जिसका शीर्षक था "सन्मान सवित्रीच्या लेकींचा सन्मान सोहळा-२०२२". इस अवसर पे मुख्य अतिथि के तौर पे पालकमंत्री श्री.एकनाथ शिंदे और सर्व्वजनिक बांधकाम मंत्री श्री जितेंद्र अव्हाड को बुलाया गया था, साथ में अशोक बरकु वैती (OBC नेतृत्त्व ), श्री.संजय भोईर, श्री.प्रफुल वाघुले, श्री.सचिन केदारी, ठाणे शहर जिल्हा कांग्रेस कमिटी के OBC विभाग के अध्यक्ष श्री.राहुल पिंगळे, श्री.राज राजपुरकर, श्री.दिलीप बारटक्के साथ ही महिलाएँ भी भारी तादात में उपस्तिथ थीं. कार्यक्रम के दौरान महिलाओं को समाज में उनके योगदान और उनकी कार्यशैली के हिसाब से उनका सम्मान पुष्प गुच्छा, गोल्डन फ्रेम, तुलसी का पौदा और महातमा ज्योतिबा फुले और सावित्रीमाई की फोटो फ्रेम दे कर किया गया. कार्यक्रम मे