वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट से हटी PM मोदी की तसवीर और नाम !

 संवाददाता : सय्यद तंज़ीम अली

वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट से हटी PM मोदी की तसवीर और नाम !


५ राज्यों में चुनावों की तारीखों का ऐलान हो चूका है जैसे उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा, पंजाब और मणिपुर. चुनाव आचारसंहिता के कारण स्वास्थ्य मंत्रालय ने CoWin पोर्टल से PM मोदी की तसवीर और नाम दोनों हटा दिए हैं.

अब CoWin पोर्टल पे PM नरेंद्र मोदी के नाम और फोटो नहीं होगी, ये सिर्फ 5 रजियों के लिए एक फ़िल्टर लगा के किया गया है .

यह बदलाओ जहाँ 5 रजियों में चुनाव होंगे वहां की वैक्सीन सर्टिफिकेट पे किये गए हैं. स्वास्थय मंत्रालय ने ५ रजियों के CoWin  पोर्टल पे फ़िल्टर लगा दिया है जिस से सिर्फ PM मोदी की तस्वीर और नाम नहीं होंगे लेकिन बाकि की सब डिटेल वैसे ही होगी जैसे पहले थी, और जिन राज्यों में चुनाव नहीं हैं वहाँ वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट पहले की तरह होंगे इस मैं कोई बदलाव नहीं किये गए है 

बता दें की इन ५ राज्यों में चुनाव १० फ़रवरी २०२२ से शुरू हो जाएंगे और १० मार्च २०२२ को इन राज्यों के चुनाव परिणाम की घोषणा होगी।





Comments

Popular posts from this blog

श्री.नाना पटोले के समर्थन में ठाणे शहर कांग्रेस कमिटी के पद अधिकारीओं द्वारा मुंब्रा पुलिस स्टेशन में कंप्लेंट दर्ज करवाई !

हिंदुस्तानी रिपोर्टेर के संपादक रफीक कामदार पर बलात्कार और अनैसर्गिक दुष्कर्म के आरोप में FIR दर्ज, पुलिस ने किया गिरफ्तार I

इंसान और परिंदा, एक कहानी एक सीख़