बुल्ली बाई ऍप और सुल्ली डील ऍप के साजिशकर्ताओं रचैताओं को पुलिस ने धर दबोचा !
संवाददाता : सय्यद तंज़ीम अली
बुल्ली बाई ऍप और सुल्ली डील ऍप के साजिशकर्ताओं रचैताओं को पुलिस ने धर दबोचा !
--(सुल्ली डील) --
सुल्ली डील केस में मध्यप्रदेश के इंदौर से मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है आरोपी ही इसका मुख्य रचैता है आरोपी ओमकेश्वर बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन का स्टूडेंट है. २५ साल का आरोपी ओमकेश्वर ठाकुर ही सुल्ली डील का मुख्य रचैता है बता दें के ओमकेश्वर ठाकुर ने पिछली साल जुलाई में सुल्ली डील तैयार किया.
आरोपी ने पूछताछ में खुलासा किया है कि सुल्ली डील केस में उसके अलावा दूसरे लोग भी शामिल थे. जिन्होंने इसमें छोटी-छोटी भूमिकाएं निभाई थीं. पुलिस ने बताय आरोपी नीरज बिश्नोई सात दिन के लिए स्पेशल सेल की IFSO यूनिट की कस्टडी में है. जानकारी के मुताबिक अब उससे पूछताछ की जा रही है.
--(बुल्ली बाई ऍप)--
२१ वर्षीय नीरज बिश्नोई (बुल्ली बाई ऍप) इस मामले में मुख्य साजिशकर्ता है और उसे असम पुलिस और दिल्ली पुलिस इस मामले में एक साथ कोऑर्डिनेट कर रही थी, और दोनों टीमों के प्रयासों से बुल्ली बाई ऍप कथित संलिप्तता के लिए गुरुवार सुबह गिरफ्तार किया गया था, ऍप में सैकड़ों मुस्लिम महिलाओं को नीलामी के लिए सूचीबद्ध किया गया था।
बुल्ली बाई ऐप मामले में सबसे पहली गिरफ्तारी बेंगलुरु से हुई थी. पकड़े गए आरोपी का नाम विशाल कुमार है. वो २१ साल का एक इंजीनियरिंग छात्र है, विशाल ने ही श्वेता के बारे में पुलिस को बताया.
बुल्ली बाई ऍप मामले में मुंबई पुलिस ने उत्तराखंड की रहने वाली १८ साल की युवती को उधम सिंह नगर जिले से गिरफ्तार किया था। इस मामले में अब एक अहम खुलासा हुआ है। श्वेता सिंह कथित तौर पर नेपाल में स्थित एक सोशल मीडिया के मित्र के निर्देश पर काम कर रही थी। श्वेता सिंह से मिली प्राथमिक जानकारी से पुलिस को पता चला है कि जियाउ नाम का एक नेपाली नागरिक एप पर उसे निर्देशित कर रहा था।
बुल्ली बाई ऐप केस में मुंबई क्राइम ब्रांच ने तीसरी गिरफ्तारी भी उत्तराखंड से की और मयंक रावल को गिरफ्तार किया. रावल भी एक छात्र है और उसकी उम्र २१ साल है.
'बुल्ली बाई' एप को गिटहब पर बनाया गया है। यह एक होस्टिंग प्लेटफॉर्म है जहां पर ओपन सोर्स कोड का भंडार रहता है, लेकिन अब गिटहब और इस पर बनाए जा रहे ऐसे एप्स को लेकर लोगों में जबरदस्त आक्रोश है।
सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि बुल्ली बाई एप यूजर को गिटहब द्वारा ब्लॉक कर दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि गिटहब की ओर से खुद रविवार सुबह यूजर को ब्लॉक करने की सूचना दी गई है।
Comments
Post a Comment