क्रांतिज्योति सावित्रीमाई फुले जयंती के अवसर पे "ठाणे OBC एकीकरण समिति" की तरफ से महिलाओं का सम्मान
संवाददाता : सय्यद तंज़ीम अली
क्रांतिज्योति सावित्रीमाई फुले जयंती के अवसर पे "ठाणे OBC एकीकरण समिति" की तरफ से महिलाओं का सम्मान
दिनांक ३ जानेवारी २०२२, सुबह ११ बजे, गडकरी रंगायतन, ठाणे यँहा "ठाणे OBC एकीकरण समिति" की तरफ से क्रांतिज्योति सावित्रीमाई फुले जयंती के अवसर पे एक कार्यक्रम का आयोजन रखा गया था, जिसका शीर्षक था "सन्मान सवित्रीच्या लेकींचा सन्मान सोहळा-२०२२".
इस अवसर पे मुख्य अतिथि के तौर पे पालकमंत्री श्री.एकनाथ शिंदे और सर्व्वजनिक बांधकाम मंत्री श्री जितेंद्र अव्हाड को बुलाया गया था, साथ में अशोक बरकु वैती (OBC नेतृत्त्व ), श्री.संजय भोईर, श्री.प्रफुल वाघुले, श्री.सचिन केदारी, ठाणे शहर जिल्हा कांग्रेस कमिटी के OBC विभाग के अध्यक्ष श्री.राहुल पिंगळे, श्री.राज राजपुरकर, श्री.दिलीप बारटक्के साथ ही महिलाएँ भी भारी तादात में उपस्तिथ थीं.
कार्यक्रम के दौरान महिलाओं को समाज में उनके योगदान और उनकी कार्यशैली के हिसाब से उनका सम्मान पुष्प गुच्छा, गोल्डन फ्रेम, तुलसी का पौदा और महातमा ज्योतिबा फुले और सावित्रीमाई की फोटो फ्रेम दे कर किया गया.
कार्यक्रम में उपस्तिथ मान्यवरओं ने OBC समाज को लेकर अपनी अपनी भावनायें प्रकट की और साथ ही पत्रकार भाइयों के पूछे गए सवालों के जवाब भी बड़ी सरलता पूर्वक तरीके से दिया।
कार्यक्रम के अंत में हलके फुल्के नाश्ते का भी आयोजन किया गया था जिसका कार्यक्रम में उपस्तिथ सभी ने आहार गहन किया.
और इसके बाद कार्यक्रम का समापन किया गया, कार्यक्रम में मौजूद सभी ने Covid गाइडलाइन का पालन किया था.
Comments
Post a Comment