हिंदुस्तानी रिपोर्टेर के संपादक रफीक कामदार पर बलात्कार और अनैसर्गिक दुष्कर्म के आरोप में FIR दर्ज, पुलिस ने किया गिरफ्तार I

संवाददाता : सय्यद तंज़ीम अली  










हिंदुस्तानी रिपोर्टेर के संपादक रफीक कामदार पर बलात्कार और अनैसर्गिक दुष्कर्म के आरोप में FIR दर्ज, पुलिस ने किया गिरफ्तार.

हिंदुस्तानी रिपोर्टर नाम का एक यूट्यूब न्यूज चैनल है, इस हिंदुस्तानी रिपोर्टर यूट्यूब चैनल के फाउंडर और एडिटर-इन-चीफ रफीक कामदार हैं। जो पिछले दो दिनों से मुंब्रा में चर्चा में है।

खबर की वजह यह है कि हिंदुस्तानी रिपोर्टर यूट्यूब न्यूज चैनल के पत्रकार रफीक कामदार की एक महिला पत्रकार सहकर्मी ने अपने साथ दुष्कर्म करने के आरोप में मुंब्रा थाने में FIR दर्ज कराई है.

पुलिस को दिए अपने बयान में महिला पत्रकार ने खुलासा किया कि वह पिछले डेढ़ साल से हिंदुस्तानी रिपोर्टर यूट्यूब न्यूज चैनल के लिए काम कर रही थी, चैनल के लिए खबरें इकट्ठा करना और वीडियो बनती थी ।

पीड़िता के मुताबिक, मई 2022 में रफीक कामदार की पांचवीं पत्नी के घर छोड़ने के बाद रफीक कामदार ने उससे संपर्क किया। पीड़िता की हमदर्दी हासिल की और शादी करने और बच्चों की देखभाल का झांसा देकर उसकी मर्जी के खिलाफ पीड़िता के साथ शारीरिक संबंध स्थापित किए, पीड़िता के मुताबिक जब उसने शादी की जिद की तो रफीक कामदार उससे बच रहा था, जिसके चलते पीड़िता ने दवाओं का भी ओवरडोज़ सेवन कर लिया था, पीड़िता ने अपनी शिकायत में रफीक कामदार पर गाली गलौज करने और उसकी मर्जी के खिलाफ शारीरिक संबंध बनाने और रफीक कामदार के सहयोगी दोस्त आज का महानगर अखबार और यूट्यूब चैनल के पत्रकार शहीद शेख को गाली देने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है.

पीड़िता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने रफीक कामदार और शहीद शेख के खिलाफ आईपीसी की धारा 376, 376(2)(n), 377, 509, 507 और 506(2) के तहत FIR  (नंबर 942/2022) दर्ज की।

रफीक कामदार और शहीद शेख दोनों FIR  के बाद से फरार थे, जिसमें से रफीक कामदार को ठाणे के रबोडी इलाके से पुलिस हिरासत में ले लिया गया है और अन्य आरोपी शहीद शेख अभी भी फरार है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है.

रफीक कामदार आज कोर्ट में पेश कर १५ अक्टूबर तक की पुलिस रिमांड मिली है, अब आगे पुलिस की तफ्तीश में क्या क्या खुलासे होते हैं यह तो आगे की पुलिस कार्यवाही के बाद ही पता चल पायेगा।

Comments

Popular posts from this blog

मुंब्रा टोरेंट पावर कंपनी के खिलाफ मीम का घर घर सर्वे शुरू !

मुंब्रा में प्रशासन की लापरवाही सेअग्निवीर भर्ती के लिए आये युवाओं का हो रहा बुरा हाल,ट्रस्ट ने संभाली कमान !

कोसी नदी के तटबंध की मरम्मत में बरती गई लापरवाही, भारतीय किसान यूनियन अन्नदाता ने तहसील सदर में प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन !