मुंब्रा टोरेंट पावर कंपनी के खिलाफ मीम का घर घर सर्वे शुरू !

 संवाददाता : सय्यद तंज़ीम अली








मुंब्रा टोरेंट पावर कंपनी  के खिलाफ मीम का घर घर सर्वे शुरू !

मुंब्रा में बिजली सप्लाई करने वाली महाराष्ट्र राज्य इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (MSEDCL) की फ्रेंचाइजी कंपनी टोरेंट पावर कंपनी के खिलाफ मीम ने घर घर जाकर सर्वे शुरू किया है, इस सर्वे में मीम के पद अधिकारी घर घर जाकर बिजली उपभोक्ताओं से बिजली सप्लाई और बिल के संदर्भ से फॉर्म भरवा रहे हैं, यह फॉर्म उपभोक्ताओं से भरवा कर बिजली सप्लाई कंपनी और बिजली मंत्री को दिया जाएगा। 

इस संदर्भ में मुंब्रा कलवा असेंबली १४९ के अध्यक्ष सैफ़ पठान ने खुलासा कर बताया के मीम पार्टी के पदाधिकारियों और सदस्यों के ज़रिये रविवार से मुंब्रा और कलवा में टोरेंट पावर के खिलाफ एक सर्वे शुरू किया है, इस सर्वे में घर घर जाकर फॉर्म भरकर लोगों की राय ली जा रही है, इस फॉर्म को १५ सवालों के साथ बनाया गया है इसमें बिजली सप्लाई कंपनी और टोरेंट पावर कंपनी की तरफ से किस तरह की ज़बरदस्ती से बिलों की वसूली और लोगों को डराया धमकाया जा रहा है इन पर उपभोक्ताओं से उनकी टिपणी ली जा रही है , मसलन क्या टोरेंट पावर कंपनी की तरफ से किसी तरह की धमकी दी गयी है, संपत्ति को कोई नुक्सान पोहचायागया, महावितरण कंपनी का मीटर बदलने से पहले क्या कोई इसकी रिपोर्ट दी गयी है, क्या उपभोक्ताओं ने बिजली बिल में कोई बदलाव देखे हैं (कम या ज़्यादा ), मेंटेनेंस के नाम पर क्या ज़बरदस्ती लोड शेडिंग की जारही है , क्या उपभोक्ता टोरेंट पावर कंपनी को कलवा मुंब्रा से हटाना चाहते हैं , 

सैफ पठान ने बताया के फॉर्म में उपभोक्ता के कंज्यूमर नंबर, मीटर नंबर और मोबाइल नंबर लिखे जा रहे हैं, सैफ पठान ने दावा किया है के रविवार से शुरू किये गए इस सर्वे के पहले ही दिन बॉम्बे कॉलोनी - नारायण नगर - किस्मत कॉलोनी  और देवरी पाड़ा की ३० से ज़्यादा बिल्डिंगों के घरों से फॉर्म भर लिया गया है, इसी तरह सोमवार को और इलाकों को शामिल किया गया जिन में जीवन बाग़ - अमृत नगर दरगाह रोड - तंवर नगर - रशीद कंपाउंड और आस पास के और इलाके शामिल किये गए हैं। 

सैफ पठान के मुताबिक सर्वे में उपभोक्ताओं की तरफ से भी राय मशवरा किया जा रहा है , इस सर्वे के फॉर्मों को बिजली आपूर्ति मंत्री और महाराष्ट्र राज्य इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (MSEDCL) के उच्च अधिकारी को सँउपेगी, और अगर यहाँ भी कोई सुनवाई नहीं हुई तो अदालत का दरवाज़ा खटखटया जायेगा।

Comments

Popular posts from this blog

श्री.नाना पटोले के समर्थन में ठाणे शहर कांग्रेस कमिटी के पद अधिकारीओं द्वारा मुंब्रा पुलिस स्टेशन में कंप्लेंट दर्ज करवाई !

हिंदुस्तानी रिपोर्टेर के संपादक रफीक कामदार पर बलात्कार और अनैसर्गिक दुष्कर्म के आरोप में FIR दर्ज, पुलिस ने किया गिरफ्तार I

इंसान और परिंदा, एक कहानी एक सीख़