मुंब्रा टोरेंट पावर कंपनी के खिलाफ मीम का घर घर सर्वे शुरू !
संवाददाता : सय्यद तंज़ीम अली मुंब्रा टोरेंट पावर कंपनी के खिलाफ मीम का घर घर सर्वे शुरू ! मुंब्रा में बिजली सप्लाई करने वाली महाराष्ट्र राज्य इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (MSEDCL) की फ्रेंचाइजी कंपनी टोरेंट पावर कंपनी के खिलाफ मीम ने घर घर जाकर सर्वे शुरू किया है, इस सर्वे में मीम के पद अधिकारी घर घर जाकर बिजली उपभोक्ताओं से बिजली सप्लाई और बिल के संदर्भ से फॉर्म भरवा रहे हैं, यह फॉर्म उपभोक्ताओं से भरवा कर बिजली सप्लाई कंपनी और बिजली मंत्री को दिया जाएगा। इस संदर्भ में मुंब्रा कलवा असेंबली १४९ के अध्यक्ष सैफ़ पठान ने खुलासा कर बताया के मीम पार्टी के पदाधिकारियों और सदस्यों के ज़रिये रविवार से मुंब्रा और कलवा में टोरेंट पावर के खिलाफ एक सर्वे शुरू किया है, इस सर्वे में घर घर जाकर फॉर्म भरकर लोगों की राय ली जा रही है, इस फॉर्म को १५ सवालों के साथ बनाया गया है इसमें बिजली सप्लाई कंपनी और टोरेंट पावर कंपनी की तरफ से किस तरह की ज़बरदस्ती से बिलों की वसूली और लोगों को डराया धमकाया जा रहा है इन पर उपभोक्ताओं से उनकी टिपणी ली जा रही है , मसलन क्या टोरेंट पावर कंपनी क