कोसी नदी के तटबंध की मरम्मत में बरती गई लापरवाही, भारतीय किसान यूनियन अन्नदाता ने तहसील सदर में प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन !
टांडा रामपुर संवाददाता खालिद खान की खास रिपोर्ट
कोसी नदी के तटबंध की मरम्मत में बरती गई लापरवाही, भारतीय किसान यूनियन अन्नदाता ने तहसील सदर में प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन !
शनिवार को भारतीय किसान यूनियन अन्नदाता से जुड़े किसान तहसील सदर परिसर में एकत्रित हुए तथा कोसी नदी के तटबंध की मरम्मत में लापरवाही का आरोप लगाते हुए सिंचाई विभाग के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करने के बाद तहसील दिवस की अध्यक्षता कर रहे अपर जिलाधिकारी प्रशासन लालता प्रसाद शाक्य को ज्ञापन सौंपा.
इससे पूर्व किसानों को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष उस्मान अली पाशा ने कहा पिछले वर्ष अक्टूबर माह में हुई भीषण बारिश और उत्तराखंड के जलाशयों से छोड़े गए पानी की वजह से पूरा जनपद भयंकर बाढ़ की चपेट में आ गया था अत्यधिक पानी आ जाने की वजह से कोसी नदी का तटबंध लालपुर से लेकर बजावाला तक मात्र 2 किलोमीटर की दूरी में लगभग 5 जगह कट गया था जिस कारण जिला मुख्यालय पर बाढ़ का खतरा मंडरा रहा था अब उस तटबंध की मरम्मत की गई है लेकिन ठेकेदारों और नहर विभाग की मिलीभगत से मानक अनुरूप मरम्मत नहीं हुई कटाव वाली जगह पर कच्ची मिट्टी से भराव किया गया है जो कि मात्र थोड़े से पानी आने पर ही बह जाएगी इतना ही नहीं तटबंध बनाते समय किसानों के खेतों पर जाने के लिए किसी भी चक मार्ग पर ढाल नहीं बनाया गया जिससे पूरा अंदेशा है कि किसान मजबूरी बस तटबंध को काटकर खेतों पर जाने के लिए रास्ता बनाएंगे
प्रदेश अध्यक्ष उस्मान अली पाशा ने चेतावनी दी अगर समय रहते सही मरम्मत नहीं कराई गई तो भारतीय किसान यूनियन अन्नदाता नहर विभाग के पुतले पूरे जिले में फूकेगी प्रदर्शन कर ज्ञापन देने वालों में जिला अध्यक्ष लालाराम गंगवार, दानिश खान, शकील खान, रागिव खान, इदरीश कुरैशी, अफजल खान, उजमा खान, अकील हुसैन, महिपाल सिंह गंगवार, नूर मोहम्मद आदि लोग मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment