सरकारी राशन की कालाबाजारी - तस्करी के खिलाफ मुंबई के आजाद मैदान में आंदोलन !

संवाददाता : तंज़ीम अली सय्यद














मानव अधिकार संरक्षण समिती और भारतीय राष्ट्रवादी पार्टी का सरकारी राशन की कालाबाजारी - तस्करी के खिलाफ मुंबई के आजाद मैदान में आंदोलन !

         मानवाधिकार संरक्षण समिती के महाराष्ट्र राज्य जनसंपर्क अधिकारी गजानन भगत ने एक बड़ी खबर सामने लेकर आए हैं. उन्होंने बताया के महाराष्ट्र राज्य में गरीब और आम सामान्य जनता को भोजन उपलब्ध कराने के लिए सरकार कुछ खाद्यान्न सस्ते दरों में दे रही है।  इन अनाजों के वितरण के लिए खाद्य आपूर्ति मंत्रालय द्वारा राशन विभाग वितरण की व्यवस्था की जाती है और राशन कार्ड के माध्यम से नागरिकों को राशन अनाज वितरित किया जाता है।

         महाराष्ट्र राज्य जनसंपर्क अधिकारी गजानन भगत बताते हैं के ये अनाज सरकारी गोदाम से सरकार द्वारा नियुक्त परिवहन ठेकेदार द्वारा वितरित किया जाता है।  इसमें सरकारी ठेकेदार की भूमिका बहुत अहम होती है। इसका वितरण राशन नियंत्रण अधिकारी की देखरेख में किया जाता है।  लेकिन इस वितरण प्रणाली में खाद्यान्न वितरण के लिए सरकार द्वारा नियुक्त ठेकेदार से लेकर खाद्य आपूर्ति मंत्रालय तक सरकारी राशन का कालाबाजार-तस्करी राशन माफिया द्वारा की जा रही है।

       यह राशन की कालाबाजारी-तस्करी बंद करने हेतू भारतीय राष्ट्रवादी पार्टी और मानव अधिकार संरक्षण समिती सरकार और संबंधित आधिकारीयो को पत्र व्यवहार करके इसकी सी आय डी विभाग द्वारा इसके जांच की मांग की है, पर इस पर किसी भी प्रकार की कोई कारवाई नही की गई।

       इसलिए भारतीय राष्ट्रवादी पार्टी मानव अधिकार संरक्षण समिती इन संगठन की तरफ़ से दिनांक - 27 मई 2022 को मुंबई के आजाद मैदान में सरकारी राशन की कालाबाजारी - तस्करी के खिलाफ आंदोलन किया गया। इस आंदोलन की दख़ल लेते हुवे सरकार ने आंदोलन के विषय का निवेदन लेकर जल्द से जल्द कालाबाजारी-तस्करी बंद करके राशन माफिया और इनसे मिले हुवे लोगो पर कारवाई करने का आश्वासन दिया है.

आंदोलन मे शामिल मानव अधिकार संरक्षण समिती के और भारतीय राष्ट्रवादी पार्टी  के राष्ट्रीय अध्यक्ष भगवान भाई दाठिया, गजानन भगत  महाराष्ट्र राज्य जनसंपर्क अधिकारी, कलीम सिद्दिकी, रवींद्र डोईफोडे, राजकुमार परशेट्टी, विजेश गोसावी, हुसेन मिस्त्री, उमेश पाटीलइमामुद्दिन आजीम, दीपक *चव्हाण, और सहयोगी शामिल थे.

मानवाधिकार संरक्षण समिति और भारतीय राष्ट्रवादी पार्टी  की सरकार से मांगें इस प्रकार हैं।

1) राशन केंद्र पर राशन की रसीद दुकानदार नहीं देता है। उनसे निपटा जाना चाहिए।

2) राशन केंद्र के माध्यम से कालाबाजारी बंद होनी चाहिए।

3) दिलीप ठक्कर, लखन पटेल, प्रवीण गामी, राजू केसरवानी, मनोज गुप्ता, शिरीष कार्गो और अन्य राशन माफिया की जांच कर कार्रवाई की जाए.

4) सरकारी गोदामों से तस्करी की जांच कराकर कार्रवाई की जाए।

5) राशन कालाबाजारी, तस्करी का पूरा मामला सी.आय.डी को साँपे  और उचित जांच कर दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई कर राशन की कालाबाजारी और तस्करी को पूरी तरह से रोका जाए।




Comments

Popular posts from this blog

मुंब्रा टोरेंट पावर कंपनी के खिलाफ मीम का घर घर सर्वे शुरू !

मुंब्रा में प्रशासन की लापरवाही सेअग्निवीर भर्ती के लिए आये युवाओं का हो रहा बुरा हाल,ट्रस्ट ने संभाली कमान !

कोसी नदी के तटबंध की मरम्मत में बरती गई लापरवाही, भारतीय किसान यूनियन अन्नदाता ने तहसील सदर में प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन !