कौन हुआ हाउस अरेस्ट, और किसने कहा राज ठाकरे को उत्तर भारतियों से माफी मँगने !
संवाददाता : तंज़ीम अली सय्यद
कौन हुआ हाउस अरेस्ट, और किसने कहा राज ठाकरे को उत्तर भारतियों से माफी मँगने !
मनसे प्रमुख राज ठाकरे अयोध्या दौरे पे उत्तर प्रदेश जाने वाले हैं, इसी को देखते हुए उत्तर भारतीय विकास सेना के अध्यक्ष पंडित सुनील शुक्ला को मुंबई पोलिस द्वारा कल उन्हें हाउस अरेस्ट कर लिया गया था.
दरअसल मामला कुछ वर्ष पहले मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने उत्तर प्रदेश और बिहार के लोगों को अपमानित किये जाने और उन्हें महाराष्ट्र में न आने दिए जाने को लेकर है, अब जब राज ठाकरे उत्तर प्रदेश में अयोध्या जा रहे हैं तो पंडित सुनील शुक्ला जो के उत्तर प्रदेश के हैं और साथ ही वह उत्तर भारतीय विकास सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी है, वह राज ठाकरे से उनके आवास पे मिलकर उनके उत्तर प्रदेश में अयोध्या दौरे से पहले समस्त उत्तर भारतियों से माफ़ी मांगने की मांग कर रहे हैं , लेकिन सुनील शुक्ला को मुंबई पुलिस द्वारा उनके निवासस्थान पर ही उन्हें रोक लिया गया था ताके किसी प्रकार महाराष्ट्र का माहौल न ख़राब हो और लॉ एंड आर्डर बरक़रार रहे, वैसे पहले से ही लाउडस्पीकर, हनुमानचालीसा, मंदिर मस्जिद को ले कर विवाद गरमाया हुआ है
अगर सुनील शुक्ला निवेदन ले कर राज ठाकरे से मिलने उनके निवासस्थान पे जाते है तो मनसे सैनिकों द्वारा मार पिट की घटना के पूरी सम्भावना है इसे से उत्तर भारीतय भी कहीं आक्रोश में आ गए तो बड़ी दुर्घटना हो सकती है.
मुंबई पुलिस और महाविकास अघाड़ी सरकार द्वारा इस कठिन समय हर चीज़ पे बड़ी बारीकी और गंभीरता से काम लिया जा रहा है।
Watch on YouTube : https://youtu.be/3qAuttZ3ku4
Comments
Post a Comment