ठाणे के पूर्व मेयर को ठाणे कांग्रेस का कार्यकारी अध्यक्ष और प्रभारी नियुक्त किया गया है

 संवाददाता : सय्यद तंज़ीम अली

आज दिनांक २५ दिसंबर २०२१ के रोज़ ठाणे शहर जिल्हा कांग्रेस कमिटी के कार्याध्यक्ष और कलवा, मुंब्रा, कौसा और दिवा के प्रभारी पद के लिए ठाणे के माजी महापौर रहे और कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री.नईम खान साहब की पद नियुक्ति महाराष्ट्र प्रदेश कोंग्रेस कमिटी के तिलक भवन, दादर स्थित कांग्रेस के कार्यालय पे महाराष्ट्र प्रदेश कोंग्रेस कमिटी के अध्यक्ष श्री.नाना पटोले साहब के हाथों की गई .

इस अवसर पे महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमिटी  के कार्याध्यक्ष और महाराष्ट्र राज्ये के पूर्व मंत्री श्री नसीम खान और साथ में कांग्रेस पार्टी के तमाम वरिष्ठ नेता गण और कार्यकर्ता उपस्तिथ थे. 

सभों ने नईम खान साहब को मुबारकबाद पेश की.  

आने वाले महापालिका के इलेक्शन को देखते हुए यह ज़िम्मेदरी श्री नईम खान साहब को पार्टी के आला अफसारान द्वारा सौपी गयी ताके ठाणे में कांग्रेस पार्टी को मज़बूत करें. अभी मुंब्रा में कांग्रेस पार्टी के ३ नगरसेवक हैं अब देखना यह है के नईम खान साहब को कमान सौंपने के बाद मुंब्रा में यह ३ का आकड़ा कम  होता है या बढ़ता है  इस पर सबकी पैनी नज़र होगी.  

तंज़ीम न्यूज़ एक्सप्रेस टीम की तरफ से जनाब नईम खान साहब का अभिनंदन और ढेर सारी शुभकामनाएं 




Comments

Popular posts from this blog

श्री.नाना पटोले के समर्थन में ठाणे शहर कांग्रेस कमिटी के पद अधिकारीओं द्वारा मुंब्रा पुलिस स्टेशन में कंप्लेंट दर्ज करवाई !

हिंदुस्तानी रिपोर्टेर के संपादक रफीक कामदार पर बलात्कार और अनैसर्गिक दुष्कर्म के आरोप में FIR दर्ज, पुलिस ने किया गिरफ्तार I

इंसान और परिंदा, एक कहानी एक सीख़