मुंब्रा में प्रशासन की लापरवाही सेअग्निवीर भर्ती के लिए आये युवाओं का हो रहा बुरा हाल,ट्रस्ट ने संभाली कमान !
संवाददाता : तंज़ीम अली सय्यद मुंब्रा में प्रशासन की लापरवाही से अग्निवीर भर्ती के लिए आये युवाओं का हो रहा बुरा हाल, ट्रस्ट ने संभाली कमान ! अग्निवीर योजना क्या है और इस योजना के तहत होने वाले फायदे और नुकसान पहले समझते हैं. अग्निपथ योजना रक्षा मंत्रालय द्वारा १४ जून २०२१ को लॉन्च की गई इस योजना का उदेश्यः था के बेरोज़गार युवाओं को रोज़गार मिले लेकिन वही इस योजना का भारत के हर राज्य में युवाओं द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया जिसमें मुख्य राज्य हैं बिहार, मध्ये प्रदेश, झारखण्ड, हरयाणा, तेलंगाना, हिमाचल प्रदेश और महाराष्ट्र. वजह इस की यह थी के इस योजना में केवल ४ साल तक ही नौकरी मिल सकेगी उसके बाद उन्हें रिटायर कर दिया जायेगा, १७ १/२ से ले कर २3 साल तक की आयु वाले अविवाहित युवा जिन्होंने ८ वीं कक्षा, १०वी और १२वीं कक्षा पास की हो को भर्ती किया जाएगा उनके शारीरिक और मानसिक बल और सूझबूझ के बिना पर, एक बार अग्निपथ के सरे इम्तिहान पास होने के बाद उन्हें अग्निवीर का नाम दिया जायेगा जिसके लिए प्रथम वर्ष उन्हें मासिक ३० हज़ार, दूसरे वर्ष उन्हें ३३ हज़ार, तीसरे वर्ष उन्हें ३६ हज़ार और चौथे और आखरी व