Posts

Showing posts from March, 2023

मुंब्रा में पीने का पानी दुषित, नागरिकों का स्वास्थ्य खतरे में है ???

Image
संवाददाता : सय्यद तंज़ीम अली मुंब्रा में पीने का पानी दुषित, नागरिकों का स्वास्थ्य खतरे में है ??? पानी की आपूर्ति सुचारू नहीं, पीने का पानी तो साफ़ पिने लायक उपलब्ध करा दें ठाणे कांग्रेस के प्रवक्ता राहुल पिंगले की ठाणे महानगरपालिका से अपील  ठाणे - मुंब्रा में शंकर मंदिर, डॉ.अंबेडकर नगर, शिवाजी नगर,अमृत नगर क्षेत्रों में केवल दो घंटे पानी मिल रहा है ठाणे महानगरपालिका से वह भी दूषित पेयजल आ रहा है.  अगर आप इस दूषित पानी को पीते हैं तो यह आपके स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है क्योंकि इससे पीलिया, उल्टी और दस्त जैसी बीमारियां हो सकती हैं।        ठाणे महानगरपालिका क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में टूटे पानी के पाईपों, जल नालों आदि की मरम्मत ठीक से न होने के कारण पानी दूषित हो कर लोगों के घरों में यही दूषित पानी आ रहा है. काम के अनुरूप कुछ दिनों तक पानी को उबालकर छान कर पियें साथ ही अगर पानी का रंग और स्वाद बदल गया है तो उसके नमूने ले कर लेबोरेटरी में इसकी जांच कराएं. पिछले हफ्ते, ठाणे कांग्रेस के प्रवक्ता राहुल पिंगले ने ठाणे महानगरपालिका आयुक्त को लिखे एक पत्र में इसका परीक्षण क