अब डाकघरों से भी रेलवे आरक्षण टिकट बुक किये जाएंगे - Tanzeem News Express
संवाददाता : तंज़ीम अली सय्यद अब डाकघरों से भी रेलवे आरक्षण टिकट बुक किये जाएंगे जनता के दरवाजे पर रेलवे टिकट उपलब्ध कराने के लिए, सभी वर्गों के रेलवे आरक्षण टिकट चुनिंदा डाकघरों में बुक किए जाते हैं। सुविधाजनक स्थानों के माध्यम से रेलवे टिकट प्रदान करने के लिए, सभी वर्गों के लिए रेलवे आरक्षण टिकट रेल मंत्रालय (एमओआर) के सहयोग से चयनित डाकघरों में बेचे जा रहे हैं। यह सेवा उन क्षेत्रों में प्रदान की जा रही है जहां कोई रेल हेड/रेलवे काउंटर नहीं है। यह सेवा वर्तमान में पूरे भारत में 333 डाकघरों में विशेष रूप से ग्रामीण और अर्ध ग्रामीण क्षेत्रों में उपलब्ध है। फिलहाल ये सेवा इन मुख्य राज्यों के डाकघरों से दी जा रही है. नीचे दिए गए हर राज्य के डाकघरों के नाम और समय है, आप अपने राज्ये के करीब के डाकघर से संपर्क कर सुविधा का लाभ ले सकते हैं. वेस्ट बंगाल, उत्तराखण्ड़, उत्तर प्रदेश, तेलंगाना, तमिल नाडु, राजस्थान, पंजाब, ओड़िशा, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, केरला, कर्नाटक, झारखण्ड, जम्मू कश्मीर, हरयाणा, गुजरात, दिल्ली, छ्त्त